पटना(खाजेकलां):राजधानी में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा मंडी का है. जहां बदमाशों ने थाना से महज 10 मीटर की दूरी पर 18 लाख की चोरी को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक चोर रुपये के साथ-साथ डीवीआर भी लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस छानबीन कर रही है.
पटना: शॉपिंग मॉल से 18 लाख रुपये की चोरी, थाना से महज 10 मीटर की दूरी पर घटी घटना - पटना खाजेकलां
पटना में अपराधियों ने थाने से महज 10 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर एक शॉपिंग मॉल से 18 लाख रुपये की चोरी करके फरार हो गए.
![पटना: शॉपिंग मॉल से 18 लाख रुपये की चोरी, थाना से महज 10 मीटर की दूरी पर घटी घटना पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:25:42:1601294142-bh-pat-02-18-laakh-ki-chori-patnacity-visyulbaait-bh10039-28092020150951-2809f-1601285991-724.jpg)
बताया जाता है कि मच्छरहट्टा मंडी स्थित बजाज प्लाजा के तीसरे तल्ले पर शिवा फैशन रेडीमेड गारमेंट्स दुकान में चोरी हुई. चोरों ने खिड़की के जाल काटकर 18 लाख रुपये नकद चुरा लिए. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कम मचा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि राजधानी पटना में लगातार चोरी की घटना से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. लेकिन पुलिस की ओर से कोई खास कामयाबी नहीं मिल पा रही है जबकि पुलिस लगातार दावा कर रही है कि विभाग अलर्ट है. लेकिन उनके दावों को धत्ता बताते हुए चोर एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.