पटनाः राजधानी पटना में चोरी की घटनाएं (Theft Accident) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शहर के श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के मांटेसरी गली इलाके का है, जहां जेपी यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर (Retired Professor) के घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर से 20 लाख रूपये के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया लेकिन कमरे में सो रहे प्रोफेसर और उनकी पत्नी को खबर तक नहीं लगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में सीरियल कीलिंग! 24 घंटे के भीतर 2 युवकों की एक ही तरीके से हत्या
दरअसल, पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने इलाके में जेपी विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के रिटायर्ड विभागाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा का आवास है. वे अपनी पत्नी वीणा देवी के साथ एक ही कमरे में सो रहे थे. उनके सोने के दौरान ही चोनों ने घर की खिड़की के ग्रिल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. और मौज में लूट की वारदात को अंजाम दिया.
चोर जब रिटायर्ड प्रोफेसर के घर को खंगाल रहे थे, तब उन्हें बिल्कुल भी इस बात की भनक नहीं लगी. लेकिन बाद में जब उनकी नींद खुली तो घर के सामान बिखरे पड़े देख हैरान रह गए. इसके बाद वे भागे-भागे वहां पहुंचे जहां कीमती जेवरात रखे थे. चोरों ने जेवरात पर भी अपना हाथ साफ कर लिया था.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर में अपराधियों का तांडव, दरवाजे के पास खड़े युवक को गोली मारकर की हत्या
इस इस घटना की जानकारी रिटायर्ड प्रोफेसर ने श्री कृष्णापुरी थाने को दी है. सूचना के बाद इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस की टीम प्रोफेसर के घर भी पहुंची जहां पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पीड़ित प्रोफेसर ने बताया कि जेवरात में चांदी का कटोरा, पायल, सिक्के आदि भी अपने साथ ले गए हैं. इसके साथ ही उनका पासपोर्ट और वीजा भी गायब कर दिया है.
बहरहाल, पुलिस डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से मामले की जांच कर रही है. बता दें कि अरुण कुमार सिन्हा जेपी विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष के पद से पांच साल पहले रिटायर हुए थे. उनकी पत्नी वीणा सिन्हा शास्त्रीनगर में स्थित केबी सहाय उच्च विद्यालय की रिटायर्ड शिक्षिका हैं.