बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छठ पर गये थे घर..80 हजार कैश और लाखों रुपए के जेवरात ले गये चोर - Crime in Gardnibagh police station area

पटना में एक बार फिर से अपराधी सक्रिय हो गये हैं. छठ पर्व पर घर से बाहर गये एक व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

12
12

By

Published : Nov 12, 2021, 1:58 PM IST

पटनाःबिहारकीराजधानी पटना (Patna) में एक बार फिर से अपराधी सक्रिय हो गये हैं. जिले के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद पोस्ट ऑफिस गली में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 80 हजार रुपये कैश, लाखों रुपए के जेवरात और घर में रखे सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित किरायेदार छठ पर अपने घर गये हुए थे. मकान मालिक की ओर से सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार में 2022 में होगा नगर निकाय चुनाव, आयोग ने शुरू की तैयारी

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित मेडिकल शॉप संचालक सुरेश ने बताया कि छठ व्रत को लेकर वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे. इसी दौरान उनके मकान मालिक ने उन्हें कॉल करके बताया कि उनके फ्लैट में कुछ अनजान लोग घुस गए हैं. आनन-फानन में सुरेश ने अपने मकान मालिक को अपने फ्लैट में जा कर देखने को कहा. जब तक मकान मालिक सुरेश के फ्लैट में गया तब तक चोरों ने सुरेश के घर से चोर चोरी करके जा चुके थे.

देखें वीडियो

मामले की जानकारी मिलते हैं आनन-फानन में अपने गांव से फ्लैट पहुंचने पर सुरेश ने देखा कि उसके घर के ताला टूटा है. चोर लाखों रुपए की ज्वेलरी और घर के गोदरेज में रखे 80 हजार रुपया आदि गायब था. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे गर्दनीबाग थाने की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर चोरों के पहचान में जुट गई है.

इन्हें भी पढ़ें- Amla Navami 2021: आज है आंवला नवमी की पूजा, जाने क्या है आंवला का धार्मिक महत्व

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details