पटनाःबिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर थाना के अंबेडकर पथ के रजक मार्केट में एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर 17 लाख मूल्य से अधिक के स्मार्ट फोन की चोरी (Theft in Mobile Shop At Patna) हुई है. चोर 65 पीस कीमती स्मार्ट फोन के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क और डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए. पीड़ित दुकानदार विकास ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें:नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त
मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती विहार कॉलोनी अंबेडकर पथ निवासी विकास कुमार मंगलवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर गया था. विकास ने बताया कि बुधवार सुबह करीब दस बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था. दुकान से 65 पीस कीमती स्मार्ट मोबाइल फोन गायब था.