पटना:राजधानी पटना में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में जंगली माई मंदिर में चोरों ने चोरी (Theft in Jungli Mai Temple in Patna) की है. चोरों ने बीती रात मंदिर में लगे साउंड मशीन और दानपेटी पर हाथ साफ कर दिए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दाउदपुर निवासी राजीव कुमार सुबह पूजा करने गए तो देखा कि मंदिर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. मंदिर में आरती के लिए लगाया गया साउंड मशीन गायब है और दानपेटी से रुपये निकाल लिये गये हैं.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मरीज करता रहा एंबुलेंस का इंतजार, लेकिन जो हुआ उसे जान चौंक जाएंगे आप
मंदिर में चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. साउंड मशीन और दानपेटी से रुपये सहित लगभग तीस हजार रुपये की चोरी हुई है. मंदिर की देख-रेख करने वाले नरेंद्र कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. वहीं, शाहपुर थाना अध्यक्ष ने बताया की चोरी की घटना हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
गौरतलब है कि राजधानी पटना के दानापुर में चोरों का आतंक जारी है. चोरी की घटना से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान हैं. कुछ ही दिन पहले दानापुर न्यू एजी कॉलोनी (Theft In New AG Colony) में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया था. घर का ताला तोड़कर नकदी सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए थे. घटना के बाद से आसपास के इलाके में चोरी की घटनाओं को लेकर लोग सतर्क हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.