बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दानापुर में चोरों का आतंक, चार बंद फ्लैटों से करीब 25 लाख की चोरी - दानापुर बंद फ्लैटों से 25 लाख की चोरी

दानापुर में लाखों की चोरी हुई है, चोरों ने एक साथ चार बंद फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सेवानिवृत रेल कर्मी के फ्लैट को भी निशाना बनाया और नगदी समेत करीब 25 लाख की संपत्ती की चोरी कर ली. पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पढ़ें पूरी खबर..

दानापुर में चोरों का आतंक
दानापुर में चोरों का आतंक

By

Published : Aug 31, 2022, 8:27 AM IST

दानापुर:राजधानी पटना से सटेदानापुर में चोरी (Theft In Danapur) की घटना लगातार बढ़ रही है. इसके बाद पुलिस कारवाई के नाम पर केवल मामला दर्ज कर खानापूर्ति करने में जुटी रही है. जिसका नतीजा है कि बीती रात बेखौफ चोरों ने रूपसपुर थाने के आरपीएस रोड के सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज के पास कमला सुदामा अपार्टमेंट में पूर्व रेल कर्मी और परमानंद पैलेस अपार्टमेंट के बंद तीन फ्लैट का ताला काट कर करीब 25 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

ये भी पढ़ें-पटना में चोरों का आतंक, रातभर में एक साथ 7 फ्लैट में हुई चोरी

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात:चोरी की घटना कमला सुदामा अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जबकि परमानंद पैलेस अपार्टमेंट में मई माह से सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए थे. नगर में हो रही चोरी, लूट, छिनतई, समेत अन्य घटनाएं घट रही हैं, जिससे पुलिस के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. इस संबंध में गृहस्वामी के जीजा प्रभाकर कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

लॉकर तोड़कर 50 हजार नगद समेत 9 लाख का की चोरी:दर्ज प्राथमिकी में परमानंद पैलेस अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 110 निवासी विष्णु गौरव के जीजा प्रभाकर कुमार ने बताया कि मेरे साला विष्णु इलाज करने के लिए मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उनका फ्लैट बंद था. उन्हें पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई थी कि विष्णु के फ्लैट का ताला काटा हुआ है. सूचना मिलने पर जब सोमवार को सुबह फ्लैट पहुंचा तो देखा कि फ्लैटा का ताला काटा हुआ है और कमरे में सारे सामान बिखरे पड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि कमरे में रखे गोदरेज और आलमीरा का लॉकर तोड़कर 50 हजार नगद समेत 9 लाख के जेवरात चोरों ने हाथ साफ कर लिया है.

डिजिटल कैमरा समेत कई कीमती सामान की चोरी:फ्लैट संख्या 401 निवासी अमित कुमार फ्लैट बंद कर अपने गांव आरा गए हुए थे. उन्होंने बताया कि फ्लैट का ताला काट कर चोरों ने आलमीरा का लॉक तोड़कर डिजिटल कैमरा समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए है. उन्होंने बताया कि पूरे परिवार बाहर रहते है. जिससे रूपये और जेवरात नही थें. वही फ्लैट संख्या 306 निवासी अलख निरंजन पाण्डेय फ्लैट बंद कर पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए है. चोरों ने ताला काट कर फ्लैट से लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए. चोरी की सूचना उनको फोन से दे दी गई और उनके आने के बाद चोरी हुई सामानों का आंकलन करेंगे तब पता चल पायेगा.

रेलवे सेवानृवित के भी बंद फ्लैट से लाखों की संपत्ति चोरी:परमानंद पैलेस अपार्टमेंट (Parmanand Palace Apartment) से कुछ दूरी पर कमला सुदामा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 निवासी रेलवे सेवानृवित उदय प्रताप सिंह के भी बंद फ्लैट से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए है. चोरों ने दरवाजा का ताला काट कर चोरी का अंजाम दिया है. पड़ोसियों ने बताया कि उदय प्रताप सिंह पिछले 24 अगस्त को अपना फ्लैट बंद कर कामाख्या धाम पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने गए हुए है. चोरी की सूचना गार्ड और पुलिस द्वारा उदय प्रताप सिंह को दे दी गई है. उनके आने के बाद ही चोरी हुई संपत्ति का आकलन कर पायेंगे. सीसीटीवी कैमरे में दो चोर चारदिवारी फांद और अपार्टमेंट में घुसते तस्वीर कैद हुई हैं

"मेरे साला विष्णु इलाज करने के लिए मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उनका फ्लैट बंद था. उन्हें पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई थी कि विष्णु के फ्लैटा का ताला काटा हुआ है. सूचना मिलने पर जब सोमवार को सुबह फ्लैट पहुंचा तो देखा कि फ्लैटा का ताला काटा हुआ है और कमरे में सारे सामान बिखरे पड़े हुए थे. कमरे में रखे गोदरेज और आलमीरा का लॉकर तोड़कर 50 हजार नगद समेत 9 लाख के जेवरात चोरों ने हाथ साफ कर लिया है."-प्रभाकर कुमार, निवासी

"मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जा रही है" -रामानुज, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-पटना सिटी में हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल की बहन के घर में चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details