बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में डिप्टी कमिश्नर के घर चोरी, 15 लाख के गहने ले उड़े चोर - वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र कुमार सिंह

राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. आम लोगों को कौन पूछे अधिकारियों के घरों को भी निशाना बनाने से नहीं चुक रहे हैं. अपराधियों ने इस बार वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के घर 15 लाख की चोरी की घटना को अंदाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी कमिश्नर के घर 15 लाख की चोरी
डिप्टी कमिश्नर के घर 15 लाख की चोरी

By

Published : Feb 7, 2022, 2:02 PM IST

पटनाःवाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीरेन्द्र कुमार सिंह के निजी आवास पर राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में चोरी हुई है. अपराधी 15 लाख से ज्यादा के गहने और कीमती सामान ले उड़े. मामला दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित बैंक कॉलोनी का है. घर कई दिनों से बंद था. सोमवार को पटना वापस आने पर डिप्टी कमिश्नर को घर में चोरी के बारे में पता चला.

ये भी पढ़ें- पटनाः वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट अधिकारी के घर लाखों की चोरी

डिप्टी कमिश्नर के घर 15 लाख की चोरी

वाणिज्य कर विभाग के बड़े अधिकारी के घर चोरी के मामले की जानकारी मिलने के बाद से दानापुर पुलिस सक्रिय हो गई है. मामले के उद्भेदन के लिए लगातार छापेमारी जारी है. वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सचिवालय स्थित विकास भवन में वे पदस्थापित हैं. 3 दिन पहले वे अपने घर को बंद कर पूरे परिवार के साथ अपनी बहन से मिलने चितरंजन गए हुए थे. डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि सोमवार को घर वापस आने पर मेन गेट का ताला बंद था.

अंदर प्रवेश करने पर हर कमरे का ताला टूटा हुआ था. घर में कैश नहीं था, लेकिन पत्नी का जेवरात, कैमरा, लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामग्री अपने साथ ले गये. अनुमान के मुताबित करीबन 12-15 लाख मूल्य की चोरी हुई है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- मंदिर के बाहर खड़ी इनोवा कार चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

ये भी पढ़ें-शटर काटकर चिकन लॉलीपॉप खाया, कोल्ड ड्रिंक्स से बुझाई प्यास, फिर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details