बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजधानी में दिनदहाड़े दो मकानों से लाखों की लूट, थाने से लगभग 100 गज की दूरी पर हुई घटना

राजधानी पटना में चोरों ने दिनदहाड़े लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि कंकड़बाग थाने से लगभग 100 गज की दूरी पर एक ही अपार्टमेंट के 2 फ्लैटों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

चोरी

By

Published : Nov 12, 2019, 7:41 PM IST

पटना: राजधानी से दिनदहाड़े एक ही अपार्टमेंट के 2 फ्लैटों से लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. मामला कंकड़बाग थाने से लगभग 100 गज की दूरी पर स्थित दिगंबर पैलेस की है, जहां मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए सहित गहने भी लूट लिए.घटना के 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित फ्लैटधारक शंभू शरण ने बताया कि वह दिन के लगभग 12 बजे किसी काम से बाहर निकले थे. इसी दौरान चोरों ने एक ही अपार्टमेंट के 2-2 फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से लगभग 100 गज की दूरी पर कंकड़बाग थाना है. इसके बावजूद चोरों ने निर्भय होकर इस घटना को अंजाम दिया.

सीसीटीवी विजुअल्स की जांच करती पुलिस

मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर मौजूद कंकड़बाग थाना के दरोगा राज किशोर सिंह ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के विजुअल्स की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

देर से पहुंची पुलिस
जब पुलिस से पूछा गया कि पुलिस थाने से 100 गज की दूरी पर चोरों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को 2 घंटे बाद इसकी भनक लगी, तो पुलिस ने कहा कि पेट्रोंलिग के लिए अधिक दूर जाना पड़ता है. दूरी पर रहने की वजह से देर से घटना की सूचना मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details