पटना:राजधानी पटना के दानापुर में एक घर में लाखों की चोरी (Theft in a House in Danapur of Patna) चोरों ने कर ली. अवस्थी घाट गुरूद्वारा के पीछे निवासी मोबाइल मिस्त्री गणेश कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 90 हजार नगद, 15 भर सोने के जेवरात समेत आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में गृहस्वामी गणेश कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. सूचना के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नही पहुंची.
ये भी पढ़ें-पटना में चाचा-भतीजा चोर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में ज्वेलरी और सोनार के साथ 3 गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार,नगर में लगातार हो रही चोरी, छिनतई, लूट समेत अन्य घटना घट रही है. घटना के बारे में मोबाइल मिस्त्री गणेश कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को पूरे परिवार घर में ताला बंद कर अपने ससुर के श्राद्ध कर्म में पटना सिटी गए थे.
'मंगलवार को दोपहर एक बजे जब घर आया तो मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और दूसरे दरवाजा का भी ताला टूटा हुआ था. कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. चोरों ने दोनों कमरों के सामान चोरी कर ली थी. रुम में रखे गोदरेज व आलमीरा का लॉकर तोड़कर 90 हजार नगद रूपये, 15 भर सोने के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर लिए थे. घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.'- गणेश कुमार, पीड़ित