बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम - etv bharat bihar

राजधानी पटना में ज्वेलरी की दुकान में हुई लाखों की चोरी के बाद आक्रोशित दुकानदार और स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. लोगों ने पुलिस के सुस्त रवैये पर सवाल उठाए. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Oct 31, 2021, 1:58 PM IST

पटना:बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं. अगर बात करें राजधानी पटना (Patna Crime) की तो इन दिनों आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ चोरी की वारदात भी काफी बढ़ चुकी हैं. पटना से सटे विक्रम में भी पिछले कई दिनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं, एक बार फिर विक्रम बाजार स्थित ओम साईं ज्वेलर्स दुकान में बीती रात अज्ञात चोर दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में रखे गहने सहित रुपए पैसे लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर 35 लाख की चोरी, अंतिम संस्कार के लिए बनारस गए थे घरवाले

वहीं, जब अगले दिन यानी रविवार की सुबह दुकान के मालिक मनोज कुमार गुप्ता को इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मिली तो आनन-फानन में वह दुकान पर पहुंचे और देखा कि दुकान का शटर उखाड़ा हुआ है. चोरी की घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी दुकान के पास पहुंचे और साफ तौर पर दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की गश्ती रात में सही तरीके से नहीं होती है, जिसके कारण मुख्य सड़क के बगल में दुकान में बड़े आराम से चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली.

देखें रिपोर्ट

इधर विक्रम में दिन पर दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं के विरोध में स्थानीय लोग और दुकानदारों ने विक्रम-पालीगंज एसएच-2 मुख्य पथ को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद विक्रम पुलिस एवं खुद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों को समझाने में जुट गए. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद पटना डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और चोरों की सुराग में जुट गई.

ये भी पढ़ें-पटना में 'चोरी वाली रात'! ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात और राशन दुकान से 6 लाख कैश उड़ाए

घटना की सूचना मिलने के बाद पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. फिलहाल, अभी तक पुलिस के हाथ चोर के खिलाफ कोई भी सुराग नहीं मिला है. वहीं, दुकान के मालिक मनोज कुमार गुप्ता बताते हैं कि बीती रात चोरों ने मेरे दुकान का शटर उखाड़कर दुकान में रखे कीमती जेवरात और नगद पर हाथ साफ कर दिया. चोर लगभग 8 से 10 लाख का सामान लेकर फरार हो गए.

''कुछ दिन पहले भी चोरों ने उनकी दुकान में चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन उस वक्त चोरी नहीं हुई थी. जिसका मैंने आवेदन स्थानीय थाना में भी दिया था. इसके अलावा मेरे दुकान की बगल में भी दो माह पूर्व चोरों ने दो दुकानों का शटर उखाड़ कर चोरी की थी, लेकिन उसमें भी अभी तक विक्रम पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है, लोगों ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा था, लेकिन पुलिस के सुस्त रवैये के कारण ही इस तरह की घटना सामने आ रही है.''-मनोज कुमार गुप्ता, दुकान के मालिक

''विक्रम बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पटना डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. फिलहाल चोरी के मामले की जांच की जा रही है. साथ ही कितने की चोरी हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. दुकान के मालिक की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार दुकान में कितने की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है.''- धर्मेंद्र कुमार, विक्रम थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details