पटना:बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं. अगर बात करें राजधानी पटना (Patna Crime) की तो इन दिनों आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ चोरी की वारदात भी काफी बढ़ चुकी हैं. पटना से सटे विक्रम में भी पिछले कई दिनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं, एक बार फिर विक्रम बाजार स्थित ओम साईं ज्वेलर्स दुकान में बीती रात अज्ञात चोर दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में रखे गहने सहित रुपए पैसे लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर 35 लाख की चोरी, अंतिम संस्कार के लिए बनारस गए थे घरवाले
वहीं, जब अगले दिन यानी रविवार की सुबह दुकान के मालिक मनोज कुमार गुप्ता को इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मिली तो आनन-फानन में वह दुकान पर पहुंचे और देखा कि दुकान का शटर उखाड़ा हुआ है. चोरी की घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी दुकान के पास पहुंचे और साफ तौर पर दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की गश्ती रात में सही तरीके से नहीं होती है, जिसके कारण मुख्य सड़क के बगल में दुकान में बड़े आराम से चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली.
इधर विक्रम में दिन पर दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं के विरोध में स्थानीय लोग और दुकानदारों ने विक्रम-पालीगंज एसएच-2 मुख्य पथ को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद विक्रम पुलिस एवं खुद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों को समझाने में जुट गए. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद पटना डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और चोरों की सुराग में जुट गई.