पटना: राजधानी पटना (Crime in Patna) में चोरों का आतंक कायम (Thieves Terror) है. दो दुकानों का शटर तोड़कर (Breaking Shop Shutter) चोर लाखों रुपये नकदी, ज्वेलरी (Jewelery) और अन्य सामान लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बैंक लोन वापस करने के लिए कहा तो घर में घुसकर जीविका दीदी को जिंदा जलाया
दरअसल, पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत संपतचक बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने स्वर्ण शिल्पी ज्वेलर्स (Shilapi Jewelery Shop) एवं हर्ष जनरल स्टोर (Harsh General Store) का शटर तोड़कर कैश और ज्वेलरी की चोरी कर ली. सूचना पाकर पहुंची गोपालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल कर पुलिस चोरों को पकड़ने में जुट गई है.
चोरों ने किराना स्टोर के कैश काउंटर में रखे 6 लाख रुपये नकदी एवं 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया. इस जनरल स्टोर के बगल में स्थित शिल्पी ज्वेलर्स का शटर काटकर करीब 3 लाख रुपये के जेवर और 20 हजार रुपये कैश की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें-Patna News: फुलवारी शरीफ में स्कूल की दीवार गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत
बुधवार की सुबह जब पड़ोसियों ने दोनों दुकानों में चोरी की घटना की जानकारी दुकान मालिकों को दी. दोनों तत्काल वहां पहुंचे. हर्ष जनरल स्टोर्स के मालिक हर्ष कुमार ने बताया कि मेरे दुकान से कैमरा का डीबीआर भी तोड़कर चोर ले गए हैं. उन्होंने बताया कि अपने जनरल स्टोर के कैश काउंटर में कल रात ही 6 लाख रुपये रखे थे जिसे चोर ले गये. अगर डीवीआर चोरी नहीं होती तो चोरों के चेहरे विजुअल्स में साफ दिख जाते. वहीं, स्वर्ण शिल्प ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेरे दुकान से 3 लाख रुपये के जेवर एवं 20 हजार रुपये कैश की चोरी हुई है.
ये भी पढ़ें-पटना में लूट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान मालिक को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें-पटना: बाइक चोरी कर बेच देते थे शराब तस्करों को, 5 गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही पटना के बिहटा बाजार में बेखौफ अपराधियों (Criminals) ने ज्वेलरी की दुकान (Jewelery shop) में घुसकर लूट के इरादे से अंधाधुंध गोलीबारीकी थी. इस गोलीबारी में दुकान के मालिक की मौत हो गई. गोली मारने के बाद मौके से बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले मुस्तैदी: बेउर जेल के 9 कुख्यात कैदी भागलपुर जेल शिफ्ट
ये भी पढ़ें-अरे बाप रे बाप! कार में हेलमेट पहन कर नहीं बैठा तो ₹1000 का चालान काट दिया