पटना:सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद राजधानी पटना सहित बिहार के 8 जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह प्रक्रिया 4 दिसंबर को पूरी हो जाएगी. दिसंबर के पहले सप्ताह से ही 8 जिलों में बालू की उपलब्धता पर्याप्त होने लगेगी. राज्य खनन निगम (State Mining Corporation) द्वारा ऑक्शन की तिथि निर्धारित की गई है. इसमें पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में बालू खनन पर 'सुप्रीम अनुमति' से सरकार और आम लोगों को राहत
खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक एक-एक कर जिलों का ऑक्शन किया जाएगा. निगम द्वारा टेंडर के कागजात 16 नवंबर को जारी कर दिए गये. साथ ही इसे भरकर जमा करने के लिए 23 नवंबर दोपहर 1:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. 23 नवंबर को 3:00 बजे तकनीकी बिड खोला जाएगा. 25 नवंबर को सफल आवेदकों का चयन किया जाएगा.