पटना: मसौढ़ी (Masaurhi) के पटना-गया रेल खंड में बड़ा रेल हादसा टल गया है. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में माल वाहक टेंपो आ गया. तारेगना रेलखंड के शरमा गुमटी के पास ट्रेन आ कर रुकी. 1 किलोमीटर तक ट्रेन से टेंपो घिसटता रहा. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पटना गया रेल खंड के भलुआ अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ है.
मसौढ़ी में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रैक पार कर रहा मालवाहक टेंपो ट्रेन की चपेट में आया - ट्रेन से टकरायी टेंपो
मसौढ़ी में एक मालवाहक ऑटो ट्रेन की चपेट में आ गया. एक किलोमीटर तक ऑटो को घिसटता रहा. तब जाकर ट्रेन रुकी. पटना-गया रेल खंड के भलुआ अवैध रेलवे क्रासिंग के पास यह हादसा हुआ है.
मसौढ़ी
यह भी पढ़ें- वैशाली में बड़ा रेल हादसा टला, बरौनी-सोनपुर पैसेंजर से टकराई पोकलेन मशीन
बता दें कि मसौढ़ी में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब ट्रेन की चपेट मे मालवाहक टेंपो आ गया. एक किलोमीटर तक टेंपो घिसटता रहा. कुछ देर के बाद ही ट्रेन रवाना हो गई.
Last Updated : Nov 7, 2021, 10:51 PM IST