पटना:बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) इन दिनों शुष्क बना हुआ है और सर्दी का सितम बढ़ते जा रहा है. ठंड की वजह से लोग कनकनी का एहसास कर रहे हैं. प्रदेश में सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान अररिया में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान खगड़िया में 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-साहब..! ठंड की ये रात बड़ी मुश्किल से गुजरती है...
आने वाले दिनों में बिहार में न्यूनतम तापमान में गिरावट (Temperature go down due to Cold Wave in Bihar) के आसार हैं. ऐसे में भी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. पटना के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई और यह 8 डिग्री से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. वहीं, अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखने को मिला है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान दक्षिण बिहार में 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच और उत्तरी बिहार में अधिकांश जगहों पर 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. अधिकतम तापमान में कमी आने की वजह से उत्तरी बिहार में ठंड अधिक महसूस की गई. राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हवा के प्रवाह के कारण हवा में कनकनी बढ़ गई है.