हैदराबाद/पटना:तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (Telangana Congress President A Revanth Reddy) ने सीएम के. चंद्रशेखर राव पर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे न केवल कांग्रेस असहज स्थिति में आ गई है, बल्कि राज्य में विवाद भी पैदा हो सकता है. दरअसल ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव में बिहारी डीएनए (CM Chandrashekhar Rao Had Bihari DNA) है. यही वजह है कि वे बिहार के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश की शासन व्यवस्था को चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आखिर केसीआर और शरद पवार नीतीश कुमार को क्यों बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, जानें इनसाइड स्टोरी
ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि केसीआर परिवार की जड़ें बिहार राज्य से ताल्लुक रखती हैं. केसीआर की जड़ें और डीएनए बिहार से संबंधित हैं. इसलिए सीएम केसीआर ने मुख्य विभागों में केवल बिहार के अधिकारियों को नियुक्त किया. उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर ने तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, एसीबी के डीजी अंजनी कुमार, मंत्री केटीआर मित्र और नगरपालिका प्रशासन के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, संदीप कुमार सुल्तानिया और प्रशांत किशोर जैसे बिहारी अधिकारियों को नियुक्त किया.
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि क्या इस राज्य में एक भी तेलंगाना आईएएस नहीं है? एक भी आईपीएस डीजीपी के लिए पात्र नहीं? एक भी आईएएस नगर विभाग के लिए पात्र नहीं हैं? सोमेश कुमार को 3, अरविंद कुमार को 6 और संदीप कुमार 8 विभाग क्यों दिए गए. क्या यहां के आईएएस और आईपीएस योग्य नहीं है?