बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम - बिहार विधानसभा

मंगलवार को विधानसभा के अंदर जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर बिहार की सियासत गरम है. विपक्षी विधायक बुधवार को विधानसभा के अंदर नहीं जाकर, बाहर ही सदन चलाया और अपना विरोध प्रकट किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से बात की.

bihar assembly
bihar assembly

By

Published : Mar 24, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 3:28 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के तमाम विधायकों ने तय किया है कि जब तक पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक वे सदन में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष पूरे अगले साल तक या पूरे 5 साल तक सदन का बहिष्कार करेगा.

तेजस्वी ने सीएम नीतीश का किया नया नामकरण
तेजस्वी यादव ने इस दौरान भाषायी मर्यादा का भी उल्लंघन किया. उन्होंने सीम नीतीश कुमार का नया नामकरण करते हुए 'निर्लज्ज कुमार' किया. नीतीश कुमार अब निर्लज्ज कुमार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल की महिला विधायकों के साथ जब दुर्व्यवहार होता है तो मुख्यंत्री नीतीश कुमार को वह पसंद आता है.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी बोले- बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार पहले से, किसे बेवकूफ बना रहे CM नीतीश

दरअसल, मंगलवार को बिहार विधानसभा के अंदर जो हंगामा और मारपीट हुई, उसको लेकर सियासत गरम है. विपक्ष के सदस्य बुधवार को विधानसभा के अंदर नहीं जाकर, बाहर ही सदन चलाया और अपना विरोध प्रकट किया.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस परिपाटी की शुरुआत की गयी है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि जिस पुलिस विधेयक को पारित करया गया है, उससे पूर्व मुख्यमंत्री को भी घसीटकर पीटेंगे.

यह भी पढ़ें-'सरकार तो बदलती रहती है, पूर्व मुख्यमंत्री को घर में घुसकर पीटेंगे, याद रखिए मेरा नाम तेजस्वी यादव है'

'सी-ग्रेड के नेता हैं नीतीश कुमार'
वहीं, मंगलवार की घटना को लेकर तेजस्वी का तेवर काफी गर्म था. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सी-ग्रेड' के नेता हैं. मंगलवार को बिहार विधानसभा में जो कुछ भी हुआ, वो सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के निर्देश पर हुआ. इस घटना के लिए पूरा देश नीतीश कुमार को कोस रहा है लेकिन उन्हें शर्म भी नहीं आ रही है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details