पटना: उपचुनाव के लिए प्रचार के बाद पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की एकता और जीत का दावा किया. साथ ही पटना में जलजमाव के हालातों के बाद सरकारी कार्रवाई के मद्देनजर सरकार पर निशाना भी साधा.
तेजस्वी ने उपचुनाव में जीत का किया दावा, पटना जलजमाव पर कार्रवाई को बताया 'आई वॉश' - tejaswi yadav statement on by-elections
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की भारी जीत होगी. वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर सरकार की ओर से अधिकारियों पर की गई कार्रवाई पर उन्होंने सवाल खड़े किए.
उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की भारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में एकता की कोई कमी नहीं है और सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आरजेडी नेता ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता में सरकार को लेकर काफी मायूसी नजर आ रही है. इस बार जनता महागठबंधन के उम्मीदवारों का साथ देकर उन्हें विजयी बनाएगी.
जलजमाव पर सरकारी कार्रवाई पर सवाल
वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर सरकार की ओर से अधिकारियों पर की गई कार्रवाई पर भी तेजस्वी ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई सिर्फ आई वॉश है. उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम में 500 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है. जो बड़े अधिकारी थे, उन्हें महज एक जगह से दूसरी जगह कर दिया गया है. इसके अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं होने से साफ हो गया है कि सरकार उस घोटाले को दबाना चाहती है.