पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू को बेल नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है. उस पर किसी तरह की कोई टीका टिप्पणी नहीं करना चाहता. न्यायालय के निर्णय का सम्मान करता हूं.
जनता की अदालत में लालू जी को मिलेगा न्याय-तेजस्वी यादव - Court
तेजस्वी यादव ने लालू को बेल नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में लालू जी को निश्चित रूप से न्याय मिलेगा
तेजस्वी यादव
जनता की अदालत में मिलेगा न्याय
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. उस अदालत में ना ही कोई सुनवाई होती है और ना ही दलील वहां सिर्फ फैसला होता है. उस अदालत में लालू जी को निश्चित रूप से न्याय मिलेगा.
हमारी सरकार दोषियों को नहीं बक्शेगी
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो सृजन घोटाला और बालिका गृह कांड के आरोपी नहीं बचेंगे. हम सबसे पहले उन दोषियों पर कार्रवाई करेंगे. उन दोषियों को सजा दिलाएगें.