पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कई मुद्दों के लेकर सरकार पर हमला बोला है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो अपने पड़ोसियों की मदद नहीं कर सकता, वो दूसरों की क्या बात करेंगे. तेजस्वी ने सुमो को अफवाह मियां बताया.
बीजेपी पर कसा तंज
आरजेडी नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी विश्व की सबसे छोटी पार्टी जेडीयू के साथ बिहार में गठबंधन में पिछलग्गू की भूमिका निभा रही है. उन्हें ये चिंता करनी चाहिए कि बिहार में उनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा तक नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नीतीश की कप्तानी पर मुहर वाले बयान पर भी उन्होंने चुटकी ली और उसे चालाकी भरा करार दिया. तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह ने चालाकी भरा बयान दिया है. चुनाव में नेतृत्व करना अलग बात है और चुनाव के बाद सीएम बनना अलग बात. अभी तो शुरुआत है, भूमिका बनाई जा रही है. छठ के बाद बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा.