बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD विधायक दल की बैठक शुरू, मिशन 2020 के लिए बन सकती है रणनीति

बैठक में साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि बैठक में उन्हीं मुद्दों पर बात होगी, जिनपर रिम्स में मुलाकात के दौरान लालू ने अपनी राय जाहिर की थी.

By

Published : Feb 8, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 1:07 PM IST

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटना: शनिवार को आरजेडी विधायक दल की बैठक शुरु हो गई है. तेजस्वी की मौजूदगी में विधायक दल की ये बैठक हो रही है. नेता प्रतिपक्ष 10 सर्कुलर रोड पर विधायकों के साथ पार्टी की रणनीति और मिशन 2020 पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव और बजट सत्र पर चर्चा
बैठक में साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. पिछले दिनों राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत कई पार्टी नेताओं ने लालू यादव से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि बैठक में उन्हीं मुद्दों पर बात होगी, जिनपर लालू ने अपनी राय जाहिर की.

अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे तेजस्वी
तेजस्वी पिछले दिनों दिल्ली चुनाव में व्यस्त थे. शुक्रवार को ही वे पटना लौटे हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे. उन्होंने पार्टी की एक टीम भी तैयार की है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details