पटना: लालू यादव पर लिखी गई किताब गोपालगंज टू रायसीना पर सियासत थमने को नाम नहीं ले रहा है. प्रशांत किशोर के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो सच था वह किताब में है.
प्रशांत किशोर के ट्वीट पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- बिहार में उनकी खुद की क्या पहचान है? - बिहार न्यूज
प्रशांत किशोर के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि वैसे लोगों के सवालों का मैं जवाब देना जरूरी नहीं समझता. उनकी बिहार में क्या पहचान है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इधर-उधर से उठे हुए लोगों की बात नहीं करता. जो सच है मैं वही कहता हूं. उनकी बिहार में खुद की क्या पहचान है? उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार गुरु माने हैं तो वह ही नीतीश कुमार की पहचान बनाएं.
बता दें कि लालू यादव पर लिखी गई किताब गोपालगंज टू रायसीना इन दिनों चर्चा में हैं. इसे लेकर जदयू के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीति और प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान सिर्फ लालू यादव के बेटे से है. इसलिए वह उपमुख्यमंत्री बने.