पटना:बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तेजस्वी लड़खड़ाते हुए दिखे. दरअसल, 1 दिन पहले विधानसभा में वॉशरूम में फिसल कर गिरे तेजस्वी के दाहिने पैर में चोट आई है. डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. बड़ी बात यह कि क्रिकेट खेलने के दौरान उनके दोनों पैर के लिगामेंट में पहले से ही चोट थी और इस बार की चोट ने उनके दर्द को और बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें...कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, मुख्यमंत्रियों संग मोदी की बैठक आज
ईटीवी भारत से तेजस्वी की बातचीत
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान उनके दोनों पैरों के लिगामेंट में चोट पहले से ही है और इस बार जो चोट लगी है उससे उनकी परेशानी बढ़ गई है.