बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी ने देश के 33 नेताओं को लिखा पत्र - जातीय जनगणना

जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए तेजस्वी ने भाजपा को छोड़कर देश भर के करीब सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.

tejashwi
tejashwi

By

Published : Sep 25, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 12:42 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सामाजिक-आर्थिक और जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को केंद्र सरकार पर फिर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार के उदासीन एवं नकारात्मक रवैये तथा सबकी साझा आशंकाओं और जिम्मेदारियों के संदर्भ में देश की विभिन्न पार्टियों के 33 नेताओं को पत्र लिखा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद इस पर कोई निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर तेजस्वी ने नीतीश के पाले में डाली गेंद, कहा- 'हमें CM की प्रतिक्रिया का इंतजार'

तेजस्वी यादव ने बताया कि जाति आधारित जनगणना की मांग को राष्ट्र निर्माण में एक आवश्यक कदम के रूप में देखा जाना चाहिए. जातीय जनगणना नहीं कराने के खिलाफ सत्ताधारी दल के पास एक भी तर्कसंगत कारण नहीं है.

इन नेताओं को तेजस्वी यादव ने लिखा है पत्र

तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए ना सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बल्कि बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni), पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), डी राजा (D Raja), आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy), एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समेत देश भर के 33 नेताओं को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर केंद्र की 'ना' पर राजद बिदका, JDU को PM के जवाब का इंतजार

नेता प्रतिपक्ष ने ममता बनर्जी और नवीन पटनायक समेत देश भर के नेताओं को भेजे गए पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में स्पष्ट कर दिया है कि वह जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने सभी से सहयोग की अपील की है.

देखें वीडियो

उन्होंने लिखा है कि इस मुद्दे पर मेरा यह स्पष्ट रुख है कि सामाजिक योजनाओं और देश में चल रहे विकास कार्यों का सीधा लाभ समाज के उस वर्ग को मिलना चाहिए जिसकी सही संख्या का अब तक पता नहीं है. इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: नीतीश-तेजस्वी को मोदी का झटका, केंद्र सरकार नहीं कराएगी जातीय जनगणना

Last Updated : Sep 25, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details