बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी ने फिर लिखा CM नीतीश को पत्र, पीएम मोदी से फिर मिलने के लिए कहा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बाढ़ और नदी जोड़ो परियोजना के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि बिहार देश का एक ऐसा राज्य है जो प्रतिवर्ष बाढ़ की भयानक विभीषिका के साथ-साथ सुखाड़ की गंभीर समस्याओं को भी झेलता है. पढ़ें पूरी खबर

tejashwi
tejashwi

By

Published : Sep 29, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 3:29 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने बिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) की विभीषिका और केंद्र सरकार की बेरुखी को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की बात कही है.

ये भी पढ़ें:जाति वाली राजनीति : तेजस्वी की एक 'चिट्ठी' से UP में उलझी NDA, अब नीतीश ने अलापा अलग 'राग'

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है कि बिहार देश का एक ऐसा राज्य है जो प्रतिवर्ष बाढ़ की भयानक विभीषिका के साथ-साथ सुखाड़ की गंभीर समस्याओं को भी झेलता है. इससे प्रतिवर्ष करोड़ों लोग प्रभावित होते हैं. हजारों लोगों की असामयिक मृत्यु होती है तथा अरबों रुपयों की फसल व जान-माल की क्षति होती है.

बिहार के कम-से-कम 20 जिले- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सीवान, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, कटिहार, वैशाली, पटना प्रत्येक वर्ष बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित होते हैं.

बिहार की बाढ़ की समस्या के समाधान हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सिर्फ घोषणाएं ही की जा रही हैं लेकिन इस समस्या के स्थायी एवं ठोस समाधान की दिशा में ईमानदार कोशिश नहीं हो रही है. इन गंभीर समस्याओं के निदान हेतु कई नहरों एवं बराजों के निर्माण कराने के साथ-साथ राज्य की नदियों को जोड़ने की मांग पहले से की जाती रही है.

ये भी पढ़ें: RJD ने कहा- जातीय जनगणना पर गृहमंत्री से क्या बात हुई CM नीतीश करें खुलासा

वर्ष 2011 में राज्य में नदी जोड़ने की परियोजनाएं (River Linking Projects) की घोषणा की गई थी. इसमें राज्य की कई नदियों को जोड़ने के लिए अनेक योजनाओं यथा- बागमती-बूढ़ी गंडक लिंक, बूढ़ी गंडक-बाया-गंगा लिंक, कोसी-बागमती-गंगा लिंक आदि की बात कही गई थी. केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019 में इनमें से मात्र एक 'कोशी-मेची' नदी को जोड़ने की योजना को हरी झंडी दी थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस योजना का क्रियान्वयन अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा है कि कोशी, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, घाघरा, महानन्दा आदि सभी बारहमासी नदिया हैं तथा बरसात के मौसम में इन नदियों के जलग्रहण क्षेत्र (Catchment Areas) में बारिश होने पर पानी के बहाव की मात्रा और प्रबलता अचानक अत्यधिक हो जाती है. इससे प्रभावित लोगों को संभलने का मौका ही नहीं देता और ये नदियां भयंकर तबाही लाती हैं. राज्य में बाढ़ की विभीषिका के स्थायी समाधान हेतु इन नदियों को राज्य की अन्य नदियों, जिनमें कम पानी रहता है, उससे जोड़ना अति आवश्यक है.

उन्होंने लिखा है कि प्रतिवर्ष हजारों जानमाल तथा अरबों की आर्थिक क्षति को देखते हुए इन योजनाओं को तीव्र गति से मिशन मोड में करने की आवश्यकता है. यह योजना बाढ़ नियंत्रण, पेय जल की उपलब्धता, सिंचाई, पनबिजली उत्पादन सहित राज्य की आंतरिक जलमार्ग के रूप में अति उपयोगी साबित होगा.

ये भी पढ़ें: कन्हैया और तेजस्वी को लेकर BJP हमलावर, कहा- 'एक भ्रष्टाचारी तो दूसरा राष्ट्रद्रोही'

इससे राज्य के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि नदियों को जोड़ने की योजना कछुए की गति से चल रही है. एकमात्र योजना के हरी झंडी मिलने के तीन वर्ष बीतने के उपरांत अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है.

चूंकि वर्तमान में केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए (NDA) की ही सरकार है, ऐसी स्थिति में राज्य के लोगों के जान-माल से जुड़ी तथा राज्यहित की इन अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन में इतनी उदासीनता समझ से परे है. विदित है कि डबल इंजन की सरकार तथा 40 में से 39 एनडीए के लोकसभा सांसद होने के बावजूद राज्य को विशेष दर्जा देने की बात तो दूर अभी तक विशेष पैकेज भी नहीं मिल पाया है.

विगत चार वर्षों में बाढ़ राहत के लिए केन्द्र से बिहार को उचित मदद नहीं मिल पाई है जबकि बिहार से कम जनसंख्या वाले राज्यों को जहां बिहार की तुलना में बाढ़ की विभीषिका भी काफी कम होती है, उन्हें बिहार से अधिक आर्थिक सहायता मिली है.

उन्होंने अनुरोध किया है कि नदियों को जोड़ने, बांधों एवं नहरों को बनाने की उपर्युक्त सभी योजनाओं को केंद्र सरकार से 'राष्ट्रीय योजना' घोषित कराने की मांग की जाए जिससे एक तरफ तो इन योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन हेतु निधि की शतप्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और वहीं दूसरी तरफ राज्य के अल्प संसाधनों की उपयोगिता राज्य की अन्य विकासात्मक एवं कल्याणात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन में हो सके.

ये भी पढ़ें: 'विशेष' पर बिहार में सियासी घमासान, RJD के दावे पर JDU बोली- पहले अपने कार्यकाल का हिसाब दें तेजस्वी

Last Updated : Sep 29, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details