पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) ने एक बार फिर पुराने मुद्दे को सामने लाया है और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ( Bihar Assembly Speaker ) को पत्र लिखा है. दरअसल, बजट सत्र के दौरान हुए बवाल को लेकर तेजस्वी ने एक फिर उठाया है. इसी मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें-बालू के खेल में 'नप' गए औरंगाबाद और भोजपुर के SP, मुख्यालय में किए गए पदस्थापित
बता दें कि बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को बिहार विधानसभा में बवाल हुआ था. पुलिस विधेयक के दौरान पहली बार सदन के अंदर पुलिस को बुलाना पड़ा था. इस दौरान पुलिस ने विपक्षी विधायकों को घसीटते हुए सदन से बाहर निकाल था. इस दौरान मारपीट भी हुई थी. उस वक्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि जब तक इस मामले के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे सदन में नहीं जाएंगे.
बता दें कि 26 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. मानसून सत्र से पहले तेदस्वी का यह पत्र खास मायने रखता है. तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा है कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में हुई घटना की वजह से विधायक डरे हुए हैं. विपक्षी विधायकों ने उनसे आग्रह किया है कि सदन के अंदर उनकी सुरक्षा की गारंटी दिलाएं.