बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मानसून सत्र से पहले तेजस्वी का 'लेटर बम', विधानसभा अध्यक्ष से बोले- अब सदन में आने से लगता है डर - बिहार की खबरे

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र ( Monsoon session of Bihar Legislature ) 26 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा. उससे पहले तेजस्वी ने लेटर बम फोड़ा है. माना जा रहा है कि तेजस्वी के इस पत्र के बाद बिहार में सियासत गर्म हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi yadav wrote letter to Bihar Assembly Speaker
Tejashwi yadav wrote letter to Bihar Assembly Speaker

By

Published : Jul 14, 2021, 4:09 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) ने एक बार फिर पुराने मुद्दे को सामने लाया है और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ( Bihar Assembly Speaker ) को पत्र लिखा है. दरअसल, बजट सत्र के दौरान हुए बवाल को लेकर तेजस्वी ने एक फिर उठाया है. इसी मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें-बालू के खेल में 'नप' गए औरंगाबाद और भोजपुर के SP, मुख्यालय में किए गए पदस्थापित

बता दें कि बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को बिहार विधानसभा में बवाल हुआ था. पुलिस विधेयक के दौरान पहली बार सदन के अंदर पुलिस को बुलाना पड़ा था. इस दौरान पुलिस ने विपक्षी विधायकों को घसीटते हुए सदन से बाहर निकाल था. इस दौरान मारपीट भी हुई थी. उस वक्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा था कि जब तक इस मामले के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे सदन में नहीं जाएंगे.

बता दें कि 26 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. मानसून सत्र से पहले तेदस्वी का यह पत्र खास मायने रखता है. तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा है कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में हुई घटना की वजह से विधायक डरे हुए हैं. विपक्षी विधायकों ने उनसे आग्रह किया है कि सदन के अंदर उनकी सुरक्षा की गारंटी दिलाएं.

ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि उनके सभी विधायक विधानसभा में जाने से डर रहे हैं. ऐसे में पूरे मामले में संलिप्‍त पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सरकार उन्‍हें सुरक्षा का आश्‍वासन नहीं देगी तब तक वे सदन में नहीं आएंगे.

तेजस्वी ने अपने पत्र में पुराने खत का हवाला देते हुए लिखा है कि इस घटना को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ऐसे में इतिहास माफ नहीं करेगा. उन्होंने पत्र के माध्यम से उम्मीद जताई है कि इस मामले में समुचित कार्रवाई होगी. तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई का ब्योरा भी उपलब्ध कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: नाव पर कुर्सी और उस पर तेजप्रताप... लालू पूछे- 'का हाल बा'

गौरतलब है कि बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 5 दिनों का होगा. 26 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण मानसून सत्र को छोटा रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details