पटना:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (RJD Training Camp) आज से शुरू हो रहा है. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दक्षिण बिहार के चार प्रमंडलों में शामिल 21 जिलों के प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के साथ ही प्रधान महासचिव भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राजनीति के गुर सीखेंगे.
ये भी पढ़ें: 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पार्टी का झंडा फहराकर इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे. आरजेडी के नेता भोला पासवान शास्त्री (Bhola Paswan Shastri) की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि भी देंगे.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और अन्य वरिष्ठ नेताओं के जरिए प्रखंड स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की ट्रेनिंग पदाधिकारियों को दी जाएगी. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर हो रहे इस कार्यक्रम के लिए पार्टी ने कई समितियां भी बनाई हैं. यह समितियां इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगी.
ये भी पढ़ें:भाषायी बयानबाजी पर सियासत: बोली JDU- 'तेजस्वी को कुर्सी प्यारी, बिहार का सम्मान नहीं'
बता दें कि दक्षिण बिहार के पटना, मगध, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल में शामिल करीब 21 जिलों के प्रतिनिधि राजद के इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो रहे हैं. उन्हें लोहिया के विचार और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पुस्तक गोपालगंज से रायसीना की एक एक प्रति भी दी जाएगी. बताया जाता है कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनीति का गुर सिखाने के साथ यह भी बतायेंगे कैसे जनता से जुड़ना है. पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने के बारे में बताया जायेगा.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल तो BJP ने लालूराज की याद दिला दी