पटना:नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) बिहार में पहली बार रैला करने जा रहे हैं. यूं कहे तो बिहार में लगभग 25 साल बाद कोई रैला होने जा रहा है. 1997 में लालू यादव के नेतृत्व में 'महागरीब रैला' हुआ था और अब तेजस्वी के नेतृत्व में पहली बार बेरोजगार रैला करने की तैयारी है.
दरअसल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने राज्य में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मतदान से पहले ये ऐलान किया है कि वो जल्द ही बिहार में देश का सबसे बड़ा 'बेरोजगार रैला' करने जा रहे हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर लिखकर इसका ऐलान किया है. उन्होंने लिखा है कि जल्दी ही बिहार में करेंगे देश का सबसे बड़ा 'बेरोजगार रैला'.
ये भी पढ़ें- नीतीश के 'लालू राज' पर वार से बौखलाए तेजस्वी, कहा- बासी पन्नों को मत सूंघाइए.. वर्तमान में बात कीजिए साहब!
बता दें कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह पहली बड़ी रैली होगी. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर सभी समाज के युवाओं के बीच अपनी पैठ गहरी करना चाहते हैं. साथ ही वो इस मुद्दे के जरिए सीएम नीतीश और पीएम मोदी, दोनों पर एक साथ एक तीर से निशाना साधना चाहते हैं.