पटना:बिहार केनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नीति आयोग (niti aayog) की एक रिपोर्ट के आधार पर सूबे की सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. इसी रिपोर्ट में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था का भी उल्लेख है. इसमें बिहार के सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या बेहद कम होने की बात कही गयी है. इसके बाद तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सरकार को घेरा है.
ये भी पढ़ें: JDU के नीरज ने तेजस्वी को बताया राजनीति का कोरोना, कहा- 8वीं पास करेंगे डॉक्टरों से बात
नेता प्रतिपक्ष स्वास्थ्य व्यवस्था में आ रही समस्या को समझने के लिए आज अब सूबे के डॉक्टरों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं. यह कार्यक्रम करीब 11.30 बजे शुरू हुआ. पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय परिसर में पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से डॉक्टरों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
इस संवाद कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे. चिकित्सकों की परेशानियों एवं विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर डॉक्टरों की सकारात्मक तथा रचनात्मक भूमिका पर भी संवाद होगा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, सांसद प्रो. मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण इस संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार करेंगे.
ये भी पढ़ें:लालू को बंधक बनाने वाले तेज प्रताप के बयान पर JDU ने तेजस्वी से मांगे जवाब
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव समाज के हर वर्ग, हर व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्मान के साथ राजद का हिस्सा बनाना चाहते हैं. बिहार का स्वास्थ्य विभाग समस्याओं से जूझ रहा है. लिहाजा किसी भी संवेदनशील राजनेता या राजनीतिक दल के लिए अत्यावश्यक यह है कि वह स्वास्थ्य विभाग की हर कमी व नाकामी व समस्या को समझने के लिए उसकी तह तक जाये. इसी मकसद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डॉक्टरों के साथ विचार- विमर्श करेंगे.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप की नई सनसनी, पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में 'बंधक' बनाकर रखा गया