पटना:इन दिनों देश की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा में है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सियासी लड़ाई. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर अखिलेश और योगी के बीच अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी चर्चा में हैं, वे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. पटना में पोस्टर लगाकर सपा ने बिना शर्त समर्थन के लिए उनका आभार जताया है. साथ ही दावा किया है कि यूपी में इस बार बीजेपी की विदाई तय है.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : हाई डिमांड में तेजस्वी यादव, अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करने UP जाएंगे नेता प्रतिपक्ष
समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल का कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव है. हर फेज में समाजवादी पार्टी तेजस्वी यादव को वर्चुअल रैली के लिए आमंत्रित करेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है. आरजेडी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को होने वाली वर्चुअल रैली के लिए भी हमने उनको न्योता भेजा है.
"फर्स्ट फेज में खतौली, मुजफ्फरनगर, शामली और सोनभद्र में तेजस्वी यादव की रैली आयोजित होगी. अगर लालू यादव जी की तबीयत ठीक रही तो कोशिश करेंगे कि उनको भी प्रचार के लिए बुलाएंगे. हमलोग आरजेडी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने यूपी में बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है"- धर्मवीर यादव, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी)
हालांकि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और आरजेडी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है. उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी सपा नेता अखिलेश यादव से बड़े नेता हैं. अखिलेश यादव के अंगने में भला तेजस्वी का क्या काम है. बीजेपी नेता ने कहा कि सिर्फ फोटो ऑपरच्यूनिटी के लिए तेजस्वी यूपी चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं.
"अखिलेश यादव के अंगने में भला तेजस्वी यादव का क्या काम है. वे सिर्फ फोटो ऑपरच्यूनिटी के लिए यूपी चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं. मैं आरजेडी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या अखिलेश से बड़ नेता हैं तेजस्वी. क्या मुलायम सिंह की राजनीति कहीं से भी लालू यादव की राजनीति से कम रही है. तेजस्वी वहां केवल अखिलेश के पीछे-पीछे घूमेंगे"- निखिल आनंद, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी