पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दोस्त रचेल ( ( Tejashwi Yadav Wedding ) के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस शादी समारोह को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था. हालांकि बाद में सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आयी. दिल्ली स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर विवाह समारोह संपन्न हुआ.
पहले तेजस्वी और रचेल की सगाई हुई. उसके बाद परिवार के समक्ष तेजस्वी-रचेल ने अग्नि के सात फेरे लिए. कार्यक्रम में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद थे. पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'मेरे छोटे भाई की तरह हैं तेजस्वी, उनको शादी की ढेरों शुभकामनाएं'
वहीं, शादी के बाद जब रचेल पति ( Tejashwi Yadav Wife Rechal ) के साथ ससुराल पहुंची तो तेजस्वी यादव की बहनों ने स्वागत किया और द्वार छेकाई भी की. इस दौरान खूब फोटो शूट हुए.