पटना:तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने दोस्त रचेल ( Rachel Godinho ) से शादी की. अब खबर मिल रही है कि तेजस्वी की पत्नी रचेल हिन्दू धर्म कबूल कर लिया है, हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव की पुत्रवधु रचेल अब राजेश्वरी यादव ( Rajeshwari Yadav ) के नाम से जानी जाएंगी.
बताया जा रहा है कि शादी के ठीक पहले कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए रचेल ने हिंदू धर्म अपनाया ( Rachel Godinho Converted To Hinduism ) है. उन्होंने अपना नया नाम राजेश्वरी यादव कबूल किया है. हालांकि रचेल के हिंदू धर्म अपनाने के सवाल पर लालू फैमिली की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'मेरे छोटे भाई की तरह हैं तेजस्वी, उनको शादी की ढेरों शुभकामनाएं'
सूत्रों की मानें तो लालू यादव तेजस्वी और रचेल की शादी से खुश नहीं थे. बताया जा रहा है कि परिवार और रिश्तेदारों के समझाने के बाद तय हुआ कि रचेल शादी से पहले हिंदू धर्म कबूल करेंगी, जिसके बाद लालू इस शादी को तैयार हुए.
बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दोस्त रचेल ( tejashwi yadav wife Rachel Godinho )के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस शादी समारोह को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था. हालांकि बाद में सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आयी. दिल्ली स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर विवाह समारोह संपन्न हुआ.