पटना:बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि वर्तमान समय में राजद विधायकों और विधान पार्षदों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. उन्हें जनता की आवाज को सदन मे उठाना है, और उन्हें सामाजिक न्याय दिलाना है. राजद के विधायक और विधान पार्षद अपने को जनता के बीच रखें, उनसे अपनी घनिष्टता को बढ़ाएं. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के चुनाव में जीत हासिल करने वाले नव निर्वाचित राजद विधान पार्षदों का स्वागत करते हुए कही.
ये भी पढे़ं-बीजेपी और जेडीयू जाति-धर्म की बात करती है, हम मुद्दे की बात करते हैं : तेजस्वी यादव
'अभिवंचित, दबाए, सताए लोगों तक राजद विधायक और एमएलसी पहुंचे. उनकी समस्याओं को सुने, और उसका समाधान निकालें. समाज को नफरत की जहर में घोलने वालों की मंशा को नाकाम करें. सामाजिक सद्भाव को हर तरफ बनाये रखें.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष.नवविर्वाचित विधायकों और राजद विधायकों सेमुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने विधान पार्षदों को प्रतिपक्ष में भूमिका कैसे निभानी है, इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.