बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी की चेतावनी- 'बंद के दौरान हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें'

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को वाली हो गई है.

patna
तेजस्वी ने CM नीतीश को दी चेतावनी

By

Published : Dec 20, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:43 PM IST

पटना. CAA और NRC के विरोध को लेकर आरजेडी ने 21 दिसंबर को बंद का ऐलान किया है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.

'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है. इसको मैनेज करने की जिम्मेदारी प्रशासन और शासन में बैठे लोगों की है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को वाली हो गई है.

बयान देते तेजस्वी यादव

'अब खुद से रूदाली कर रहे हैं सीएम'
तेजस्वी ने कहा कि पहले नीतीश अपने रूदाली लोगों से रूलावाने का काम कर रहे थे. बता दें कि रूदाली का मतलब ये होता है कि पहले राजा के घर में कोई मर जाता था, तो रोने और आंसू बहाने के लिए भाड़े पर लोगों को बुलाया जाता था. उन्होंने कहा कि रूदाली की भूमिका अदा करने के लिए अब नीतीश कुमार खुद ही आ गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

'नीतीश कुमार अभी रोएंगे'
तेजस्वी ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने बीजेपी को छोड़ा था, तब बीजेपी जलाओ पार्टी थी और अब ठीक हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर नीतीश कुमार कह रहे हैं, हम किसी को कुछ नहीं होने देंगे. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राज्यसभा और लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया है. नीतीश कुमार अभी रोएंगे, अभी वो चीख-चीखकर रोएंगे. बिहार की जनता अनाड़ी नहीं है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details