पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की मीटिंग हुई. जिसमें बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए. बैठक में लालू प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में बीजेपी पर जम कर हमला बोला. वहीं बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम करेगा वो पार्टी में आगे बढ़ेगा. जो मुझे नहीं समझे हैं, वो समझ लें.
ये भी पढ़ें-पटना में RJD के राज्य परिषद की बैठक, लालू और तेजस्वी भी पहुंचे पार्टी दफ्तर
'जो काम करेगा, वो आगे बढ़ेगा' :अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कहा था की हमारी पार्टी इतने साल विपक्ष में रही, अपनी पार्टी को सत्ता में लाएंगे और हमने लाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में आज सात दलों का गठबंधन है और बीजेपी अकेले है. अपने पिता लालू प्रसाद के बारे में उन्होंने कहा कि लालू जी कभी नहीं डरे और साम्प्रदायिक ताकतों के आगे कभी नहीं झुके. सीएम नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम धन्यवाद देते हैं नीतीश कुमार जी का, उन्होंने सही समय पर निर्णय लिया है. बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि जिसको डराना होता है, उनके पीछे सीबीआई, ईडी लगा दिया जाता है.
तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला हमला :उन्होंने कहा किलालू प्रसाद आज भी अपने राज्य के लिए इतनी ही चिंता करते हैं, जितनी पहले करते थे. राज्य की गठबंधन सरकार में राजद के कोटे से शामिल मंत्रियों की समीक्षा के बारे में तेजस्वी ने कहा कि हमने सभी मंत्रियों को बुलाया था. सरकार बने एक महीना हो गया था, कितना काम हुआ, इसके बारे में समीक्षा की गई. वर्ल्ड हेल्थ डिपार्टमेंट से ही एक-डेढ़ लाख से ज्यादा नियुक्ति होनी है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मंत्रियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया है कि अगर क्षेत्र में कोई कार्यक्रम होगा तो जिलाध्यक्ष को पीछे रहना पड़ेगा. ज्यादा महत्व संगठन को दिया जाएगा.
'परफॉर्मेंस बेस्ड जो काम करेगा, उसको आरजेडी आगे बढ़ाएगा. अगर बीजेपी का कोई इलाज है तो वह समाजवाद ही है. हुड़दंग मत कीजिए, दबंगई मत दिखाइए. दलितों के टोलों में जाइए, उनसे मिलिए पार्टी को आगे बढ़ाइए. आप सब लोगों से अपील है की हर बैनर हर पोस्टर में कबीर और रविदास का चित्र लगाया जाए. मैने जो कमिटमेंट किया था, वो कल से शुरू हो गया है. सभी डिपार्टमेंट को कहा गया है की हर रिक्त पदों को भरा जाए. गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं लेकिन काम की बात होगी. विशेष दर्जे की बात होगी. बेगूसराय में जो हुआ उससे रातभर में जंगलराज आ गया?.'- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
'2024 की करें तैयारी' :तेजस्वी ने राजधानी दिल्ली में अगले महीने की 9 और 10 तारीख को आयोजित कार्यक्रम के बारे में कहा कि दिल्ली चला जाए और तालकटोरा में गरजा जाए. वहीं सीबीआई मामले पर उनका कहना था कि कोर्ट का मामला है, यहां कुछ नहीं बोलेंगे. हमारा बस एक ही लक्ष्य है कि 2024 में कैसे जीत हासिल करें. गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की मीटिंग हुई.बैठक में लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र पूर्वे के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता स्टेज पर थे. पार्टी के तमाम विधायक और विधान पार्षदों के लिए सामने नीचे चेयर लगाया गया था.
लालू यादव की उपस्थिति में RJD की बैठक : राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की मीटिंग में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े-बड़े तेज प्रताप और वरिष्ठ राजद नेता शरद यादव देरी से पहुंचे. तेज प्रताप यादव के आने के साथ ही राजद समर्थकों ने उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी भी की. राजद की इस मीटिंग में शरद यादव के लिए लालू प्रसाद के ठीक बगल में ही कुर्सी भी लगा कर रखी हुई थी. मीटिंग में लालू यादव ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. आरजेडी राज्य परिषद की बैठक पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि बीजेपी दंगाई पार्टी है. उनके सामने हर पार्टी झुकी है, लेकिन मैं अब तक नहीं झुका. लालू ने कहा कि अगर मैं उनके आगे झुक गया होता तो शायद मुझे जेल नहीं जाना पड़ता. इतना कुछ होने का बाद भी मैं अपनी बातों पर कायम हूं.