पटना:अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Encroachment Removal action) को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राजद विधायक ने ट्वीट कर कई राज्यों में बुलडोजर के इस्तेमाल और घर गिराने पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें-JDU ने तेजस्वी के नाम जारी किया खुला पत्र, पूछा- 'दूसरे परिवार के लिए पार्टी में जगह है या नहीं'
तेजस्वी का केंद्र सरकार पर हमला: तेजस्वी यादव ने ट्वीट (Tejashwi Yadav tweet) कर कहा कि ''चीन ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए लेकिन बुलडोजर तो दूर इनकी हिम्मत नहीं उसके बारे में दो शब्द भी बोल सकें. बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देख कर ही चलायेंगे या राष्ट्र की एकता, अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे? अगर अवैध निर्माण हैं तो इतने वर्षों तक शासन/प्रशासन क्या कर रहा था?''
बुलडोजर पर 'सुप्रीम' रोक: बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत ने दंगे के आरोपियों के खिलाफ कथित तौर पर लक्षित नगर निकायों की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका भी सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए. पीठ ने कहा कि याचिका को उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले पर सुनवाई करेगा. शीर्ष अदालत ने दिल्ली के मुख्य सचिव, एमसीडी और जहांगीरपुरी के एसएचओ को लीगल नोटिस जारी किया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP