पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने आरएसएस पर भी हमला बोला और कहा कि आरएसएस भाई को भाई से लड़ाने का काम करता है. तेजस्वी ने सीएम पर निशाना साधा और कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान बाढ़ का जायजा लेने चले गए.
यह भी पढ़ें-RJD में शामिल हुए नेताओं ने नीतीश सरकार पर निकाली भड़ास, तेजस्वी बोले- 'भाई को भाई से लड़ाती है BJP'
नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को खगड़िया के पूर्व नगर सभापति और वर्तमान नगर सभापति समेत कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है. यह सरकार चोर दरवाजे से आई है. कई जगहों पर हमारे उम्मीदवारों को बेईमानी से हरा दिया गया. वहीं रोजगार को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 19 लाख रोजगार देने की बजाय एनडीए ने 15 लाख बिहारियों का रोजगार छीन लिया है.
एनडीए ने 19 लाख रोजगार देने का वादा विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता से किया था. लेकिन पिछले 1 साल में 15 लाख बिहारियों का रोजगार इस सरकार ने छीन लिया है.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए चोर दरवाजे से बेईमानी करके सरकार बनाकर लोगों को ठग रही है. उन्होंने कहा कि परबत्ता समेत कम से कम 15 जगहों पर आरजेडी को बेईमानी से हराया गया. लेकिन उपचुनाव में आरजेडी दोनों सीट जीतेगी.