पटना :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में दिल्ली में निजी कार्यक्रम में राजश्री यादव से शादी की है. अब तेजस्वी हनीमून की प्लानिंग (Tejashwi Rajshree Honeymoon) कर रहे हैं, लेकिन इसमें रोड़ा पड़ता दिखाई दे रहा है. पहले तो उनकी प्लानिंग में उनका पासपोर्ट रुकावट बनकर खड़ा हो गया और अब लगता है कि कोरोना की वजह से उनके हनीमून पर जाने की प्लानिंग को झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें- ससुराल में पहले नये साल पर मिल रहे प्यार से अभिभूत राजश्री यादव, कहा- काफी अच्छा लग रहा है
बता दें कि तेजस्वी यादव का पासपोर्ट 2018 से ही ईडी की विशेष कोर्ट के कब्जे में था. बताया जाता है कि तेजस्वी यादव ने पासपोर्ट (Tejashwi Yadav Passport) के लिए विधि सम्मत तरीके से ईडी को अर्जी भेजी थी, जिसके बाद ईडी ने उन्हें पासपोर्ट वापस कर दिया. लेकिन उनकी परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई, अब एक नई मुसीबत यह थी की उनके पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म हो गई थी.
तेजस्वी यादव का पासपोर्ट पटना में बना है. इसलिए तेजस्वी और राजश्री दिल्ली से पटना लौट आए और रिन्यूअल कराने के लिए आवेदन किया. बताया जा रहा है कि तेजस्वी का पासपोर्ट रिन्यूअल हो गया है और आज वो पासपोर्ट ऑफिस जाकर अपना पासपोर्ट ऑफिस जाएंगे.