पटनाः छात्र राजद के अध्यक्ष पद से आकाश यादव (Aakash Yadav) को हटाए जाने के बाद बगावत के संकेत दे रहे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) के सवाल पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेजप्रताप की नाराजगी की बात को सिरे से खारिज किया, साथ ही कहा कि, हम हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, सब ठीक कर लेंगे.
इसे भी पढे़ंः जगदानंद ने दिया तेजप्रताप को बड़ा झटका, आकाश को हटाकर गगन को बनाया छात्र RJD का प्रदेश अध्यक्ष
"सबकी अलग-अलग राय है. आप लोगों के सवाल पर हम इतना ही कहना चाहेंगे कि हम हैं ,सब ठीक कर लेंगे. चिंता क्यों कर रहे हैं आपलोग. जब हम हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो सब ठीक हो जाएगा. फिलहाल तो हमको कोई नाराजगी दिख नहीं रही है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि आखिर राजद (RJD) में क्या चल रहा है? क्या यही स्थिति रही तो चिंता का विषय नहीं है? तो इन सवालों को घुमाते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम पार्टी की मजबूती और विस्तार पर काम कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने तेजप्रताप यादव पर इतना ही कहा कि फिलहाल तो कोई नाराजगी दिख नहीं रही है.
तेजस्वी यादव पूरे मामले पर लीपापोती भले ही कर रहे हों, लेकिन वास्तविक स्थिति इससे अलग ही है. आकाश यादव को छात्र राजद अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद तेजप्रताप यादव का ट्वीट पार्टी में सियासी भूचाल के संकेत हैं. तेजप्रताप यादव के ट्वीट में दो प्रमुख बातें हैं, जिसका सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़ें-तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह की हैसियत पर उठाए सवाल, कहा- हिम्मत है तो मुझ पर कार्रवाई कर के दिखाएं
पहला 'प्रवासी' और दूसरा राजद के संविधान की अवहेलना. उनका यह ट्वीट राजद के लिए स्थितियां सामान्य रहने के संकेत नहीं दे रहा है. हालांकि, तेजस्वी यादव ने सब ठीक कर लेने का दावा किया है. अब देखना होगा कि काफी गरम मिजाज के तेजप्रताप यादव को किस हद तक समझाया और मनाया जा सकता है.
बता दें कि काफी दिनों से राजद दफ्तर नहीं पहुंच रहे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बुधवार अचानक राजद दफ्तर पहुंचे. उनके पार्टी ऑफिस पहुंचते ही तेजप्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया. उन्होंने गगन कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. इसके बाद से तेजप्रताप यादव नाराज बताए जाते है.
इसे भी पढ़ें- मान गये जगदानंद सिंह, 11 दिन बाद पहुंचे RJD दफ्तर