पटना: बिहार में शराबबंदी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. जहरीली शराब(Poisonous Liquor Case) से हुई मौतों को लेकर नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल उठ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार की मिलीभगत से ही बिहार में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए सरकार ही जिम्मेदार है. उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है कि सिपाही और चौकीदार को बर्खास्त करना ही शराबबंदी नहीं है.
यह भी पढ़ें- जान पर भारी 'जाम'! बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला
तेजस्वी यादव ने कहा है कि विगत 3 दिनों में शराब माफिया संग मिल कर बिहार सरकार द्वारा आपूर्ति की गयी जहरीली शराब से बिहार में 50 से अधिक लोगों की संस्थागत हत्या हुई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार की अवैध शराब के कारोबार और तस्करी में सीधी एवं प्रत्यक्ष संलिप्तता है.