पटना: पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह की हत्याकांड को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ( RJD Leader Tejashwi Yadav ) ने सीएम नीतीश कुमार और मंत्री लेसी सिंह पर एक बार फिर से हमला बोला ( Tejashwi Yadav on Rintu Singh Murder Case ) है. उन्होंने कहा कि मंत्री लेसी सिंह का भतीजा अठिया इस हत्याकांड का आरोपी है, जिसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है. शायद यही कारण है कि वह खुलेआम घूम रहा है. उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक को लेकर BJP-JDU के निशाने पर तेजस्वी, कहा- 'तरुण' नाम वाली संपत्ति होगी जब्त
बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रशासन की कार्य प्रणाली पर जमकर आवाज उठाया. इस मौके पर रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका सिंह भी थीं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, एफआई में दर्ज है कि जिला परिषद की हत्या आरोपी मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है. उनके विरुद्ध जांच करना ठीक रहेगा, लेकिन गुंडाराज के संरक्षक मुख्यमंत्री अपनी चहेती मंत्री को खुलकर बचा रहे है. रिंटू सिंह हत्याकांड पर वे चुप्पी साधे हुए हैं.