पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) आज पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून को वापस ( Farm Laws Repealed ) लिया गया है, यह अच्छी बात है. इसके साथ-साथ किसानों के फसल की एमएसपी भी तय होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में जो लोग मारे गए हैं, हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उनके परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा मिले. साथ ही उनके परिजनों को सरकारी नौकरी भी मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- कृषि कानून पर फंसी जेडीयू: पहले समर्थन अब गोलमोल जवाब, विपक्ष के निशाने पर नीतीश कुमार
'कृषि कानून वापस लिया गया है यह अच्छी बात है. लेकिन अब एमएसपी भी तय होनी चाहिए. किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार 25-25 लाख मुआवजा मिले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार के साथ हैं, उन्हें भी मृतक किसान के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने चाहिए.'-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष