पटना: श्रीमद्भागवत गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) का लोकप्रिय श्लोक 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत' सुनाता एक बुजुर्ग मुस्लिम का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav)ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट कर कहा कि यही हमारे भारत की खूबसूरती है.
ये भी पढ़ें: RJD का प्रशिक्षण शिविर: वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन और सिद्धांतों का पाठ
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस मुस्लिम शख्स की जमकर तारीफ की है. साथ ही कहा कि हमारे देश की यह खूबसूरती है कि हमलोग आपसी भाईचारे और तहजीब के साथ रहते हैं. तभी तो हमारा भारत महान है.
अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर कर तेजस्वी ने लिखा, 'भारत महान! हमारे देश की इसी खूबसूरती, तहज़ीब, भाईचारे और मोहब्बतों को कुछ नफ़रती ताक़तें समाप्त करना चाहती है लेकिन हम सब ऐसा होने नहीं देंगे. जय हिंद!'
दरअसल, इस वीडियो में एक बुजुर्ग मुस्लिम बीआर चोपड़ा निर्देशित महाभारत में गीतकार महेंद्र कपूर द्वारा गाए गए टाइटल ट्रैक ‘अथ श्री महाभारत कथा’ गाते हुए सुनाई दे रहे हैं. साथ ही बीच में बीच वे शंख भी बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वह गीता का श्लोक ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत’ भी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आपको बताएं कि 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत' श्रीमद्भागवत गीता का यह एक लोकप्रिय श्लोक है. महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश उस समय दिया था जब वे अपने- पराए के भेद में उलझ गए थे. तब श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कुरूक्षेत्र में यह ज्ञान कराया. श्रीमद्भागवत गीता का यह श्लोक जीवन के सार और सत्य को बताता है. निराशा के घने बादलों के बीच ज्ञान की एक रोशनी की तरह है यह श्लोक. यह श्लोक श्रीमद्भागवत गीता के प्रमुख श्लोकों में से एक है. यह श्लोक श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 4 का श्लोक 7 और 8 है. पूर्ण श्लोक इस प्रकार है...