पटना :बिहार में सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके कुछ देर बाद उन्होंने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया. संभव है कि कल ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. नीतीश कुमार के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav ) भी राजभवन पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने बाहर निकलकर कहा कि हम समाजवादी लोग हैं. रही बात टिका-टिप्णी की, तो घर में लोग रहते हैं तो बकझक होती ही है.
ये भी पढ़ें - जब नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से कहा- '2017 में जो हुआ उसे भूल जाइए'
'बीजेपी की साजिश सभी को पता' : तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जनता ने विपक्ष को संदेश दे दिया है कि जो मजबूती से जनता के सवालों के लिए लड़ता है, उसका साथ दिया जाता है. उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया. तेजस्वी ने कहा है कि ''बीजेपी ने साजिश के तहत पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया था. पंजाब में अकाली के साथ भी ऐसा ही किया गया.''
'नीतीश कुमार ने निडर होकर फैसला किया' :आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जनता विकल्प चाहती है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, प्रधानमंत्री के सामने इसकी मांग की गई थी. देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त है. हमें देश के संविधान को बचाना है. इतना ही नहीं, तेजस्वी ने आरोप लगाया कि देश के माहौल को खराब किया जा रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ भी की. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने निडर होकर निर्णय लिया है.