पटना: कोरोना काल में पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपना छठा संबोधन किया. इस संबोधन में पीएम ने अनलॉक-1 के दौरान मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के प्रति लापरवाही का जिक्र किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार को घेरा है.
अपने सहयोगी दल के लोगों को समझाएं पीएम
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस लापरवाही का पीएम मोदी जिक्र कर रहे हैं, उन्हें ये बात अपने सहयोगी दल के लोगों को समझानी चाहिए. उनके समर्थन से जो लोग मुख्यमंत्री है, उन्हें ये सब समझाना चाहिए. बिहार में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. राज्य में किसी तरह की गाइडलाइन का कोई पालन नहीं हो रहा है. जांच के मामले में बिहार सबसे ज्यादा फिसड्डी है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है चाहे वो आम लोग हो, नेता-मंत्री, अफसर कोई भी इससे अछूता नहीं है.
बिहार सरकार पर तंज
तेजस्वी ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लापरवाही चरम पर है. रैंडम टेंस्टिंग का कोई इंतजाम नहीं है. कोरोना वायरस के लिए इतने बड़े प्रदेश के लिए सिर्फ एक ही डेडीकेटेड अस्पताल है, वो भी जरा सी बारिश में डूब जाता है. अगर पीएम मोदी कोरोना से लड़ने के लिए बिहार मॉडल अपना लें तो फिर कोई डर ही नहीं रह जाएगा. इतनी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए ऐसी बदइंतजामी हालातों को और भी भयावह बनाती है.