बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी बोले- बजट पर ठगा महसूस कर रहा है बिहार, विशेष पैकेज का नहीं है कोई जिक्र - वित मंत्री निर्मला सीतारमण

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि इस बजट में विशेष पैकेज पर कोई शब्द नहीं हैं. बिहार के लिए कोई नई पहल या परियोजना नहीं है.

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव ने 2020 बजट पर केंद्र सरकार को घेरा,

By

Published : Feb 1, 2020, 6:10 PM IST

पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2020-2021 का आम बजट पेश कर दिया है. बजट पेश होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. विपक्ष 2020 बजट पर केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बजट को दिशाहीन बताया है.

'विशेष पैकेज पर कोई शब्द नहीं'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि इस बजट में विशेष पैकेज पर कोई शब्द नहीं है. बिहार के लिए कोई नई पहल या परियोजना नहीं है. हमने अपने राज्य के लिए बहुत कुछ अनुमान लगाया था. क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के प्रति मोदी सरकार के भेदभावपूर्ण इरादे का प्रतिबिंब है.

बजट को बताया दिशाहीन
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह बजट धन उपार्जन के उपायों को लेकर बिल्कुल दिशाहीन है. इस बजट में युवाओं को नौकरी देने का कोई ज़िक्र नहीं है. इससे अर्थव्यवस्था में और मंदी आएगी. सरकार रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल, एयर इंडिया की तरह पीएसयूएस को अपने प्रिय पूंजीपतियों को औने-पौने दाम पर बेच कर बीजेपी के चुनावों का खर्च निकालना चाहती है.

'किसान और आम आदमी नाखुश'
तेजस्वी ने कहा कि 2020 बजट साबित करता है कि सरकार राजस्व और रोजगार सृजन, धन सृजन और वितरण पर आधारित है. बजट से आम आदमी का खर्च कम होगा, असमानता बढ़ेगी. सब्सिडी कम हो रही है. किसान और आम आदमी इससे उतने ही नाखुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details