पटना :बिहार के कई हिस्सों में आज धूमधाम से होली मनायी (Happy Holi 2022) जा रही है. लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं. राजनेता भी लोगों को बधाई देने में लगे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने भी लोगों को बधाई दी है. हालांकि लोग इस बधाई को भी राजनीतिक चश्में से ही देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें - इस साल होली नहीं खेलेगा लालू परिवार.. सुनिए क्या बोलीं राबड़ी देवी
दिल्ली में होली मना रहे तेजस्वी : शादी के बाद पहली होली ममाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of opposition Tejashwi Yadav) पत्नी राजश्री यादव (Tejashwi Wife Rjashree) के साथ दिल्ली गए हुए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'रंग हो प्रेम का, रंग हो न्याय का, रंग हो आजादी का, रंग हो अधिकार का, रंग हो नौकरी रोजगार का, रंग हो समता और सद्भाव का, रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का. आप सबों का जीवन उल्लास, उत्साह, विजय, एकता, मानवता और खुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे. होली मुबारक! HappyHoli'
राबड़ी आवास पर होली नहीं :बता दें कि पटना में राबड़ी आवास पर इस बार होली नहीं मनायी जा रही है. राबड़ी देवी गुरुवार को जब विधान परिषद में हिस्सा लेने पहुंची थी तो उन्होंने कहा था कि 'इस बार हमलोग होली नहीं मना रहे हैं.' दरअसल लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. लालू की 'कुर्ता फाड़' होती थी. जब वह पटना में नहीं हैं तो परिवार के लोगों ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है.