पटना: बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने से पहले बस को लेकर हुए विवाद पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सफाई दी है. तेजस्वी ने कहा है कि सरकार के मंत्री बेरोजगारी जैसे असल मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.
23 फरवरी के यात्रा से पहले बवाल
23 फरवरी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं. लेकिन, यात्रा शुरू होने से पहले ही उनकी हाईटेक बस को लेकर जेडीयू ने सवाल खड़े किए हैं. इसी के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है. यह गाड़ी किराए पर ली गई है.