बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अचानक NMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, डेंगू के रोकथाम को लेकर दिया निर्देश - Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav

बिहार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के कहर के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक एनएमसीएच (Tejashwi Yadav at NMCH) पहुंचे. यहां की वस्तुस्थिति से वह अवगत हुए और कमियों को दूर करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

तेजस्वी यादव ने किया एनएमसीएच का निरीक्षण
तेजस्वी यादव ने किया एनएमसीएच का निरीक्षण

By

Published : Oct 14, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:52 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में स्थित एनएमसीएच का जायजा (Tejashwi Yadav inspected NMCH ) लेने देर रात अचानक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवपहुंचे. बिहार में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से बातचीत कर समस्या जानी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों की डेंगू को लेकर बैठक हुई है. बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ एनएमसीएच का औचक जायजा लेने आए थे. दवा को लेकर समस्या है. दवा की कमी है. उसे भी दूर किया जाएगा. डाॅक्टर और नर्स का व्यवहार ठीक नहीं है. जो कमी होगा उसे दूर किया जाएगा और जो दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ेंः आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्‍वी यादव, बदइंतजामी देख डॉक्टरों को लगाई फटकार

तेजस्वी यादव ने किया एनएमसीएच का निरीक्षण

जमीनी हकीकत से वाकिफ होने के लिए निरीक्षण जरूरीः औचक निरीक्षण के बाद तेजस्वी ने कहा कि हमलोगों की डेंगू को लेकर बैठक हुई है. बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ एनएमसीएच का औचक जायजा लेने आए थे कि यहां की क्या स्थिति है. जनता के लिए ही सबकुछ है. इसलिए जबतक जमीन पर नहीं उतरिएगा तबतक जमीनी कमी पता नहीं चल सकती है. इसलिए जबतक कमी पता नहीं होगी तबतक उसे दूर नहीं किया जा सकता है. इसलिए समय-समय पर यहां आकर जायजा लिया जाना चाहिए कि क्या स्थिति है.

गलत करने वालों को मिलेगी सजाः उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की. वहीं अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ शिकायत की. वहीं तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जांच के उपरांत अस्पताल में काफी कमियां पाई गई है. इस पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर दिशा निर्देश दिया जाएगा, जो गलत कर रहे हैं उन्हें सजा मिलेगी.

दवा की कमीःतेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि अभी 60 दिन से साफ-सफाई को लेकर अभियान चल रहा है तो साफ-सफाई थोड़ा ठीक है. दवा को लेकर समस्या है. दवा की कमी है. लोगों को बाहर से दवा खरीदकर लाना पड़ता है. उसे भी दूर किया जाएगा. डाॅक्टर और नर्स का व्यवहार ठीक नहीं है. जो कमी होगा उसे दूर किया जाएगा और जो दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई करेंगे.

24 घंटे में कुल 406 नए मरीज मिलेः पटना जिले में डेंगू हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 10 दिन से जिले में हर रोज औसतन 250 से 300 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार इस आकड़े में और बढ़ोतरी हो गई. पिछले 24 घंटे में जिले में 406 नये मरीज मिले हैं. जो अब तक का रिकॉर्ड है. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 145, आइजीआइएमएस 52 एनएमसीएच में 43 कुल 240 मरीज इन तीनों अस्पतालों के द्वारा किये गये जांच में पाये गये हैं. इसके अलावा 166 मरीज जिले के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में मिले हैं.पटना में पिछले 24 घंटे में डेंगू के कुल 406 नए मरीज मिले हैं. मरीजों के मिलने की अब तक यह रिकॉर्ड संख्या है. इससे पहले इस सीजन में 12 अक्तूबर को सबसे अधिक 378 मरीज चिह्नित किये गये थे. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 2528 पहुंच गया है.

"डेंगू को लेकर बैठक हुई है. बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ एनएमसीएच का औचक जायजा लेने आए थे. दवा को लेकर समस्या है. दवा की कमी है. उसे भी दूर किया जाएगा. डाॅक्टर और नर्स का व्यवहार ठीक नहीं है. जो कमी होगा उसे दूर किया जाएगा और जो दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई करेंगे"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details