पटना:चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी के आवास समेत 17 परिसरों पर सीबीआई ने छापा (CBI raid on Lalu Rabri premises) मारा. यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गयी थी. घटों तक छापेमारी करने का बाद सीबीआई के अधिकारी शाम को राबड़ी आवास से बाहर आये. इस छापेमारी को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज गयी है. विदेश दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने इस छापेमारी को लेकर शायरी के अंदाज में अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें: लालू-राबड़ी के 17 ठिकानों पर CBI छापे, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप
लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे:ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं. देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है. लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं. लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे. ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से. इन लाइनों से तेजस्वी यादव ने अपनी मंशा जाहिर कर दी.
रेल मंत्री रहते घोटाला करने का आरोप : जानकारी के मुताबिक, यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है. बता दें कि साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे.
कहां-कहां हुई छापेमारी :जानकारी के अनुसार, पटना, गोपालगंज, दिल्ली, मध्यप्रदेश के भोपाल में छापेमारी हुई. मीसा भारती के आवास पर भी छापेमारी की गयी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में नहीं हैं. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी यहां हैं. इस बीच, लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने बताया है कि जांच एजेंसी ने दिल्ली व बिहार में 17 स्थानों पर छापे मारे. उन्होंने बताया कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार यानी यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे.
लालू के पैतृक आवास पर छापेमारी :जानकारी के अनुसार गोपालगंज के लिए भी सीबीआई की टीम पहुंची थी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में सीबीआई की टीम छापेमारी की गयी. सिवान से टीम रवाना हुई और फुलवरिया पहुंची. घर के अंदर कागजातों को खंगाला गया. मीडिया को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गयी थी.
लालू यादव से पूछताछ :दिल्ली से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. बता दें कि चारा घोटाला के मामले में बेल मिलने के बाद फिलहाल आरजेडी सुप्रीमो दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर डाक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.