पटना: बिहार में जातीय जनगणना ( Caste Census ) पर सियासत जारी है. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने इस मुद्दे पर केन्द्र और बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से मांग कहा है कि, नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) कर्नाटक के तर्ज पर बिहार में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान करें.
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त को पीएम मोदी को पत्र लिखकर मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन आज तक उन्हें वक्त नहीं मिला. पीएम मोदी उन्हें वक्त क्यों नहीं दे रहे हैं, ये हम नहीं जानते हैं, लेकिन इतना तो साफ है कि इस मुद्दे में सरकार की मंशा ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर शाहनवाज हुसैन- 'मामला CM-PM के बीच, लिहाजा इंतजार करना चाहिए'
तेजस्वी ने आगे कहा कि हम जात-पात की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये जानना जरूरी है कि देश में किस जाति की जनसंख्या कितनी है. देश में गरीबों की जनसंख्या कितनी है. यही कारण है कि मैंने नीतीश कुमार से मिलकर इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करने के लिए कहा था. लेकिन आज तक मिलने का वक्त नहीं दिया गया.
तेजस्वी ने कहा कि इस मुद्दे पर आज मैंने भी पीएम मोदी को पत्र लिखा है और उनसे मिलने का वक्त मांगा है. उन्होंने कहा कि, पत्र में जातिगत जनगणना को लेकर अपना पक्ष रखा है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज भी कसा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है. इस सरकार के मुखिया को पीएम मोदी मिलने का वक्त नहीं दे रहे हैं. ऐसे में ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपमान है.